Monday, Nov 25, 2024 | Last Update : 01:11 AM IST
देश में ११ अप्रेल से होने वाले लोकसभा चुनाव से कुछ ही दिन पहले फेसबुक ने भारत के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने और अनर्गल व्यवहार को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। फेसबुक ने पाकिस्तानी आर्मी के कर्मचारियों के १०३ एकाउंट को हटा दिया है। फेसबुक की तरफ से कहा गया कि इंस्टाग्राम और फेसबुक पर ऐसे पेज बंद किए गए हैं जो पाकिस्तान की राजनीति तथा राजनेताओं, भारत सरकार और पाकिस्तान की सेना के बारे मे जानकारी देते हैं।
सूत्रों के मुताबिक फेसबुक की तरफ से कहा गया है कि इन पेजों को चलाने वालों ने अपनी पहचान छुपाई हुई थी लेकिन जांच में पता चला कि पेज पाकिस्तानी सेना के इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशन (ISPR) से जुड़े हुए हैं। आइएसपीआर की तरफ से हालांकि इस कार्रवाई पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
जानकारी के मुताबिक फेसबुक पर कर्मचारियों ने मिलिट्री फैन पेज, जनरल पाकिस्तानी इंटरेस्ट पेज, कश्मीर कम्युनिटी पेज जैसे कई फेक पेज बना रखे थे। ये लोग फेसबुक के जरिए गलत बातें फैला रहे थे। हालांकि सूत्रों की माने तो इस बात का भी जिक्र है कि कुछ पेज कांग्रेस के आईटी सेल से भी जुड़े हुए थे। बता दें कि जम्मू कश्मीर में १४ फरवरी को हुए पुलवामा आतंकी हमले के बाद से इस तरह की घटनाएं ज्यादा बढ़ी हैं।
...