25 को गोरखपुर पहुंचेगी अटल जी का ‘अस्थि कलश यात्रा’

Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 05:05 AM IST


25 को गोरखपुर पहुंचेगी अटल जी की ‘अस्थि कलश यात्रा’

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का 16 अगस्‍त को निधन हो गया था। उनके अंतिम संस्‍कार के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने प्रदेश की 100 नदियों में उनकी अस्थियों को विसर्जित करने की घोषणा की थी।
Aug 21, 2018, 2:50 pm ISTNationAazad Staff
Atal Bihari Vajpayee
  Atal Bihari Vajpayee

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजयेपी की अस्थि कलश यात्रा 25 अगस्त को गोरखपुर आएगी। भारत रत्‍न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की अस्थियां राप्‍ती नदी में 25 अगस्‍त को विसर्जित की जाएंगी। पहली यात्रा गोरखपुर मंडल के लिए 24 अगस्‍त को सुबह 10 बजे चलकर फैजाबाद, बस्‍ती होते हुए गोरखपुर के सहजनवां पहुंचेगी। यहां से ये यात्रा सुकरौली, हाटा, कुशीनगर, कसया, रामजानकीनगर होते हुए पडरौना पहुंचेगी।  वहां से खड्डा, सिसवा होते हुए महराजगंज आएगी।

और ये भी पढ़े : आज चार राज्यों में निकलेगी अटल जी की 'अस्थि कलश यात्रा'

इसके बाद 25 अगस्‍त की सुबह पुनः 10 बजे यात्रा प्रारम्‍भ की जाएंगी जो शिकारपुर, परतावल, श्‍यामदेउरवां, भटहट, बदगदही, गुलरिहा, झुंगिया बाजार, मेडिकल कालेज रोड, असुरन चौक, गोलघर होते हुए गोरखपुर पहुंचेगी। यहां पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, राज्य कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और आजमगढ़ में केन्‍द्रीय रेल राज्‍यमंत्री मनोज सिन्‍हा शामिल जैसे कई नेता सम्मिलित होंगे। उसके बाद अस्थि कलश यात्रा विसर्जन के लिए राप्‍ती नदी के राजघाट तट पर पहुंचेगी। और इसी जगह अटल जी का अस्थियों को विसर्जित किया जाएगा।

...

Featured Videos!