मायावती जिस बंगले में रहती थीं उसकी कीमत जान कर चौक जाएंगे आप, किसी राज महल से कम नहीं ये बंगला

Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 02:27 PM IST


मायावती जिस बंगले में रहती थीं उसकी कीमत जान कर चौक जाएंगे आप, किसी राज महल से कम नहीं ये बंगला

113 करोड़ रुपये खर्च किए थे मायावती ने बंगले पर ।
Jun 4, 2018, 2:05 pm ISTNationAazad Staff
MayaWati
  MayaWati

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने अपना सरकारी आवास खाली कर दिया है जिनमें अब पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमों मायावती का नाम भी शामिल हो गया है।  
बता दें कि बंगले को खाली करने के लिए 15 दिन का समय दिया गया था। जिसे मायावती ने निर्धारित समयसीमा के भीतर ही बंगला खाली किया है। मायावती 13-ए माल एवेन्यू के जिस बंगले में रहती थी उसकी भव्यता देखने लायक है। खबरों के मुताबिक लाल चुनार पत्थरों से यहां दिवारे बनी हुई है तो वहीं फ्लोर पर इटालियन मार्बल लगे हुए है। बड़े से भूभाग पर तैयार यह बंगला किसी महल सा नज़र आया। राज्य संपत्ति विभाग के मुताबिक इसे बनाने में बसपा के कार्यकाल में करीब 113 करोड़ रुपये खर्च हुए थे।

बंगले में स्थित कांशीराम के भव्य विश्राम कक्ष, लाइब्रेरी, मीटिंग हाल, रसोई व जलपान कक्ष, मीटिंग रूम, स्टोर, प्रतीक्षा कक्ष, सफाई तथा रखरखाव कर्मी कक्ष के साथ ही मायावती का अद्भुत विश्राम कक्ष, रसोई एवं भोजनालय कक्ष। हर वस्तु देखते ही बनती थी। बता दें कि बंगल में कांशीराम की वसीयत के अनुसार ही उनकी एकमात्र उत्तराधिकारी के रूप में उनकी प्रतिमा भी साथ में लगी है।

मीडिया में सामने आ रही जानकारी के अनुसार इस बंगले को सजाने के लिए मायावती ने 86 करोड़ रुपए खर्च किए थे। मायावती को 1995 में पहली बार मुख्यमंत्री बनने के बाद लखनऊ में 13 मॉल एवेन्यू मिला था।

...

Featured Videos!