Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 06:17 AM IST
यूपी एसटीएफ और दिल्ली पुलिस ने मिलकर पांच गेस्ट हाउस पर छापा मारा है। जबकि होटल में भी छापेमारी की। हालांकि अभी अशीष पांडेय का कुछ पता नहीं चल पाया है।
राकेश पांडेय के बेटे आशीष पांडेय ने नई दिल्ली के पांच सितारा होटल हयात में गुंडागर्दी की थी। जिसके बाद मंगलवार दोपहर बाद दिल्ली पुलिस की एक टीम ने लखनऊ पहुंची और ताबड़तोड़ छापेमारी की। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया। डीजीपी ओपी सिंह ने आशीष की तलाश में एसटीएफ को भी लगा दिया है।
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि आशीष पांडेय मूलरूप से अंबेडकरनगर का है। लखनऊ में गोमतीनगर के विभवखंड और गौतमपल्ली स्थित संतुष्टि अपार्टमेंट में रहता है। उसके पिता राकेश पांडेय अंबेडकरनगर से बसपा से विधायक और सांसद रह चुके हैं।
एसएसपी ने बताया कि दिल्ली पुलिस के सहयोग के लिए सरोजनीनगर थाना के प्रभारी निरीक्षक रामसूरत सोनकर को साथ भेजा गया था। पुलिस ने संतुष्टि अपार्टमेंट में आशीष के फ्लैट की करीब डेढ़ घंटे तक तलाशी ली। हालांकि वहां कुछ भी हाथ नहीं लगा। इसके बाद पुलिस टीम उसके अन्य ठिकानों पर देर रात तक दबिश देती रही। एसएसपी ने बताया कि आशीष की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल होने के बाद क्राइम ब्रांच की एक टीम विभव खंड और संतुष्टि अपार्टमेंट स्थित आवास पर लगा दी गई थी। एसटीएफ की एक टीम ने भी दोपहर को दोनों जगह पहुंचकर आशीष के बारे में जानकारी ली।
...