Sunday, Dec 29, 2024 | Last Update : 07:19 AM IST
मक्कल निधि मय्यम पार्टी के संस्थापक और अभिनेता से नेता बने कमल हासन ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है। कमल हासन ने कहा कि हर धर्म के पास अपने आतंकवादी हैं। हम इस संबंध में झूठे पाखंड का दावा नहीं कर सकते। इतिहास गवाह है कि हर धर्म के अपने चरमपंथी हैं।'
बता दें कि कमल हासन ने रविवार को एक रैली को संबोधित करते हुए विवादित बयान दिया था कमल हासन ने कहा था कि आजाद भारत का पहला आतंकवादी हिंदू था। इस विवादित बयान के बाद हासन ने अपने विरोधियों से बस ‘वैध आरोप’ लगाने को कहा है और पूछा कि राजनीति में कदम रखने के बाद क्या वह समाज के बस एक ही तबके की बात करें।
उन्होंने कहा कि सच विजयी होता है न कि जाति और धर्म, तथा ‘‘मैने ऐतिहासिक सच कहा है।’’ हासन ने कहा, ‘‘चरमपंथी शब्द का अर्थ समझिए। मैं (गोडसे के खिलाफ) आतंकवादी या हत्यारा शब्द का इस्तेमाल कर सकता था । हम सक्रिय राजनीति में हैं, कोई हिंसा नहीं होगी।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि उनके भाषण को चुनिंदा ढंग से संपादित किया गया । उन्होंने यह कहते हुए विरोधियों पर निशाना साधा कि उनके खिलाफ लगाये गये आरोप के लिए हमारे मीडिया के दोस्त भी जिम्मेदार हैं।
गौरतलब है कि आज जनसभा को संबोधित करते हुए कमल हासन पर दो अज्ञात लोगों ने अंडे और पत्थर फेंके जिसके कारण तनाव एक बार फिर से जोर पकड़ने लगा है। बाद में कमल हासन ने मीडिया पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उनके भाषण को चुनिंदा ढंग से संपादित किया गया। उनके इस बयान के बाद देशभर से तीखी प्रतिक्रियाएं आईं थी। इसी बयान को लेकर उनके खिलाफ आईपीसी की धारा १५३ ए और २९५ ए के तहत मामला दर्ज किया है। इसके बाद कमल हासन ने मद्रास हाई कोर्ट की मदुरै पीठ के समक्ष अग्रिम जमानत याचिका दायर की है।
...