सायंकाल सुर्खियाँ ३० जुलाई, २०१७

Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 08:43 PM IST


सायंकाल सुर्खियाँ ३० जुलाई, २०१७

पकिस्तान ऑस्ट्रेलिया के विमान को IED ब्लास्ट से उड़ाने वाले थे, परंतु उनकी कोशिश हुई नाकाम, तेजस्वी ने नीतीश कुमार को दिया विवादित बयान और कहां कि, अब याचना नहीं करेंगे, युद्ध होगा, जेडीयू मंत्री खुर्शीद अहमद ने जय श्री राम का नारा लगाने के बाद माफी मांगी, अगर आप ट्रेन में सफर कर रहे हैं और बदबूदार कंबल से परेशान हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ें
Jul 30, 2017, 10:00 pm ISTNationAazad Staff
रात की सुर्खियां ३० जुलाई २०१७
  रात की सुर्खियां ३० जुलाई २०१७

पकिस्तान ऑस्ट्रेलिया के विमान को IED ब्लास्ट से उड़ाने वाले थे, परंतु उनकी कोशिश हुई नाकाम

पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि सिडनी से जो लोग गिरफ्तार किए गए थे वह IED की मदद से विमान को ब्लास्ट करने वाले थे। इस तरह की साजिश वो लोग रच रहे थे, परंतु इसके बारे में कोई भी पुष्टि नहीं हुई है, कि वह किस जगह पर या किस समय में या किस तारीख में यह सब करने वाले थे।

तेजस्वी ने नीतीश कुमार को दिया विवादित बयान और कहां कि, अब याचना नहीं करेंगे, युद्ध होगा

जब से बिहार में गठबंधन टूटा है तब से पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव दिन-ब-दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते जा रहे हैं। इसी हमले को जारी रखते हुए उन्होंने आज यह बात कही कि अब किसी भी तरह की याचना नहीं होगी, सीधा युद्ध होगा। साथ ही में 27 अगस्त को होने वाली रैली में जिसका नारा है भाजपा हटाओ,देश बचाओ के लिए नेता तेजस्वी ने ट्वीट किया, और साथ में यह भी कहा कि अब इस देश में से भाजपा को हटाना है और अपने देश को बचाना है। इस रैली की शुरुआत गांधीजी की कर्मभूमि चंपारण से शुरू होगी। इसका शंकरानंद वहीं पर होगा। उन्होंने इस बात को साफ कर दिया है कि अब किसी भी तरह की विनती या बात नहीं होगी, सीधा रण होगा।

जेडीयू मंत्री खुर्शीद अहमद ने जय श्री राम का नारा लगाने के बाद माफी मांगी

रविवार की यानी कि 30 जुलाई को नीतीश कुमार के आवास पर जदयू अल्पसंख्यक बोर्ड की एक बैठक बुलाई गई थी। जिसमें अल्पसंख्यक नेता खुर्शीद अहमद पर बुरी तरह से भड़क गए और इस बात की मांग की थी की वह अल्पसंख्यक बोर्ड से आकर माफी मांगे।

अगर आप ट्रेन में सफर कर रहे हैं और बदबूदार कंबल से परेशान हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ें

ट्रेन में सफर करने वाले लोगों के लिए एक खुशखबरी यह है, कि जिन कंबलों का इस्तेमाल एक बार यात्री कर लेते हैं, उन कंबलों को रोजाना साफ करके दोबारा इस्तेमाल करने के लिए दिया जाएगा। हालांकि कंबल को महीने में एक या दो बार धोने का आदेश दिया गया है। परंतु कैग की एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि जब उन्होंने कंबलों की हालत देखी तो उन्हें उन पर दया आई, और उन्होंने यह भी पाया कि यह कंबल 6 महीने से नहीं धुले गए हैं। इसलिए उन्होंने यह नियम निकाला कि अब एक बार यात्री के कंबल इस्तेमाल कर लेने के बाद उस कम्बल को दुबारा धूला जाएगा।

शी जिनपिंग यानी कि चीन के राष्ट्रपति ने इस बात की चेतावनी दी है, कि हमारे सेना हर किसी को मात दे सकती है इसलिए दुश्मन देश हमसे दूर रहे।

जिनपिंग ने कहा, ‘ की उनको अपने चीन सैनिकों पर पूरा विश्वास है, कि वह दुश्मनों को अच्छी तरह से मात दे सकते हैं, और उनके अंदर दुश्मनों को मात देने का साहस भरपूर तरह से भरा हुआ है। जिनपिंग ने बहुत देर तक भाषण दिया परंतु अपने भाषण के अंदर उन्होंने डोकलाम भारत और चीन सैनिकों के बीच एक महीने से जो टकराव चल रहा है उसके बारे में कुछ भी नहीं कहा।

गांधी परिवार की मुश्किलें अब बढ़ने वाली है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट में बोफोर्स मामले की सुनवाई दोबारा से हो सकती है

हॉवित्जर तोप सौदे में कम से कम 1437 करोड़ रुपये के वित्तीय लेन-देन के बारे में हाल ही में ताजा रिपोर्ट आई है, जिसमें मीडिया ने बताया है कि अवैदिक रूप से 64 करोड रुपए बोफोर्स तोप सौदे में की गई थी। इसीलिए भ्रष्टाचार का मामला दोबारा से उच्चतम न्यायालय में जाएगा। अगर यह सुनवाई उच्चतम न्यायालय में होती है तो गांधी परिवार की मुश्किलें बढ़ जाएंगी।

डॉ. कलाम की प्रतिमा के आगे गीता रखने पर हुआ विवाद

जैसा कि हम सभी इस बात को बखूबी जानते हैं कि कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामेश्वरम दौरे पर गए थे, और वहां पर उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की दूसरी पुण्यतिथि पर उनके प्रतिमा का उद्घाटन किया था। वहां पर एक ऐसी भी प्रतिमा थी जिसमें कलाम जी लकड़ी से वीणा बजा रहे थे। परंतु उस वीणा की प्रतिमा के आगे गीता रख दी गई थी। जिसके ऊपर बहुत विवाद खड़ा हो गया है। अब उस प्रतिमा के आगे गीता के साथ-साथ कुरान और बाइबल भी रख दिए गए हैं।

पाकिस्तान मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद नवाज शरीफ ने कहा, क्या पाकिस्तान में सभी इंसान ईमानदार हैं?

नवाज शरीफ को भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी पाते हुए मुख्यमंत्री पद से हटा दिया गया। नवाज शरीफ ने एक बयान में कहा, कि मैंने आज तक अपनी जिंदगी में कभी रिश्वत या कमीशन भी नहीं लिया है। मैंने कभी किसी भी सिद्धांतों के साथ कोई समझौता नहीं किया है। यहां तक कि उच्चतम न्यायालय से अगर आप पूछे तो मैंने कभी अपना वेतन भी नहीं लिया है। तो मैं किस बात की घोषणा करूँ।

जानिए किस बॉलीवुड एक्टर्स की पत्नी ने सुसाइड किया

कुछ दिन पहले एक्टर इंद्र कुमार की मौत की खबर ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया था। अभी उस खबर से लोग उभर भी नहीं पाए थे, कि रविवार को बॉलीवुड से एक और मौत की खबर आई है।

...

Featured Videos!