Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 08:38 PM IST
नीतीश कुमार लोगों के आरोपों से बौखला उठे और कहा, बहुत सह लिया आरोप और कोई रास्ता नहीं है
जबसे महा गठबंधन टूटा है तब से विपक्ष पार्टी नीतीश कुमार पर आरोप पर आरोप लगाए जा रहे हैं, और नीतीश कुमार शांत बैठे हुए थे। परंतु नई सरकार के गठन के बाद बिहार के दोबारा से चुने गए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज मीडिया का सामना किया, सोमवार को यानी आज के दिन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया। जिसमें नीतीश कुमार ने कहा, कि मुझसे जितना हो सका मैंने गठबंधन धर्म का पूरी तरह से पालन करते हुए ईमानदारी से काम किया है। मेरे अंदर जितने भी क्षमता थी मैंने उसके हिसाब से गठबंधन धर्म का पालन किया है। आपको बता दें कि नीतीश कुमार बीजेपी से दुबारा गठबंधन के बाद पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस के सामने आए। साथ ही में नीतीश कुमार ने कहा, कि चाहे कोई भी हो अगर वह भ्रष्टाचार का आरोपी है तो उसे माफ नहीं किया जाएगा। किसी भी तरह का समझौता नहीं होगा।
डोकलाम विवाद अभी पूरी तरह से सुलझा भी नहीं था, कि चीन के सैनिकों ने फिर से भारतीय सीमा में घुसपैठ कर दी
काफी महीनों से चल रहे डोकलाम विवाद भारत और चीन के लिए मुश्किलें खड़ी करता जा रहा है। इसमे कुछ भी सुलझता नजर नहीं आ रहा है, इस विवाद को सुलझाने को कौन कहे, हाल ही में मीडिया में यह खबर दी कि चीनी सेना ने 26 जुलाई को फिर से भारतीय सीमा में घुसपैठ कर दी थी। यानि कि उत्तराखंड के चमोली जिला में चीनी सेना ने घुसपैठ की और ऐसी खबर भी आई है कि चीनी सैनिक इस इलाके में लगभग 1 घंटे तक रुके थे।
BJP अध्यक्ष अमित शाह ने आज राम मंदिर बनाने का प्लान बताया
अमित शाह ने कहा कि इस मुद्दे को हम में से कोई भी नहीं भूला है। ये मुद्दा हमेशा की तरह घोषणापत्र में ही रहा है और हमने इस बात का दिलासा आपको हमेशा दिया है, कि जब कोर्ट का फैसला आएगा या फिर लोगों की सहमति पर ही यह मंदिर बनेगा। १९९२ में जबसे इस मंदिर को गिराया गया है उस समय से ही राम मंदिर का मुद्दा हमारे घोषणा पत्र में शामिल है। और हमारे रुख में अभी तक इसमें किसी भी तरह का फेरबदल नहीं हुआ है।
कश्मीर के बैंक में 50 लाख की हुई लूट
जम्मू कश्मीर में आज यानी कि सोमवार को बन्दूकारियों ने अनंतनाग जिले में बैंक में जाकर ५००००० रुपए की लूट कर ली। हैरानी वाली बात यह है कि यह लूट दिनदहाड़े बंदूक के सहारे की गई है। सबसे पहले यह लुटेरे बैंक में बुर्का पहनकर घुसे थे। पुलिस ने इस बात की पुष्टि भी की है कि बैंक की अरवानी शाखा में ये हमला हुआ है। जैसे ही वह बुर्का पहनकर बैंक के अंदर दाखिल हुए उन्होंने बुर्के को हटाया और बैंक कर्मी के ऊपर बंदूकें तानी। उनसे सारा कैश निकालने को कहा और बाद में कैश लेकर वह फरार हो गए।
जब से नवाज शरीफ ने दिया है इस्तीफा, तब से इमरान खान कर रहे हैं उन पर बातों का हमला
जब से नवाज शरीफ ने प्रधानमंत्री पद से दिया इस्तीफा। तब से उन पर आरोपों की लड़ी लग गई है। हाल ही में इमरान ने कहा कि नवाज शरीफ जैसे लोग पाकिस्तान का नाम बदनाम कर रहे हैं। उनकी वजह से पाकिस्तान जैसी पाक जगह को लोग खराब कहते हैं।
खबरों के मुताबिक कपिल और अली अजगर दोबारा एक साथ आ सकते हैं
बहुत दिनों से अली असगर और कपिल के बीच में जो विवाद चल रहा था। उसका खुलासा करते हुए अली ने कहा, कि हम दोनों के बीच में कोई भी झगड़ा नहीं है। बस मैं अपने शो में किरदार को लेकर बिल्कुल भी खुश नहीं था। यह बात मैंने पहले ही कपिल को कह दी थी। इस बात पर कपिल ने उन्हें दिलासा देते हुए कहा था, कि वह जल्दी ही उनके किरदार को बदल देंगे। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। मैंने काफी लंबा समय इंतजार भी किया और इसीलिए अली कपिल से नाराज थे। उन्होंने शो छोड़ दिया। परंतु मीडिया की खबर के मुताबिक अली कपिल के शो में दोबारा वापसी कर सकते हैं।
घरेलू गैस सिलेंडर पर हर महीने ₹4 बढ़ेंगे, सब्सिडी का होगा खात्मा
तेल कंपनियों को सरकार की तरफ से यह आदेश आया है, कि वह हर महीने सब्सिडी युक्त एलपीजी की कीमत 4 रूपय बढ़ाते रहेंगे। सरकार चाहती है कि अगले साल मार्च तक एलपीजी पर पूरी सब्सिडी एकदम से खत्म हो जाए। हर महीने 4 रुपए बढ़ाने का अर्थ सब्सिडी को खत्म करने वाली बात ये दोनों बातें तेल मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज यानी कि सोमवार को कही है।