Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 09:35 AM IST
मध्य प्रदेश के इंदौर में स्वच्छ भारत अभियान के प्रभारी और नगर निगम सहायक इंजीनियर अभय सिंह राठौर के यहां राज्य आर्थिक अपराध अनुसंधान ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) द्वारा छापेमारी की गई है। इस दौरान करोड़ों की संपत्ति जप्त की गई है।
अभय सिंह राठौर के पास से मकान, होस्टल, सोने के 60 लाख रुपये के दो किलो आभूषण, सोने के बिस्किट समेत 20 करोड़ रुपये की संपत्ति को जप्त किया गया है। बताया जा रहा है कि सहायक इंजीनियर अभय सिंह राठौर ने खुद को बचाने के लिए और छिपाने के लिए अपने परिवार वालों के नाम पर संपत्ति खरीद रखी थी।
अभय सिंह राठौर के पास गुलाब बाग़ में बांग्ला, तीन मंजिला होस्टल, दुकानें, प्लॉट, स्कीम 78 में दो मकान, स्कीम 134 और 94 में प्लॉट, 36 बीमा पॉलिसी, 3 कारें, 20 लाख कैश, सोना समेत 20 करोड़ की संपत्ति मिली है।
बता दें कि अभय राठौर 1995 में सब इंजीनियर पद पर थे। यदि देखा जाए तो इस तरह उनका 23 साल की नौकरी में वेतन 60 लाख रुपये होगा। बता दें कि ईओडब्ल्यू के द्वारा छापे मारी के बाद अभय सिंह व भाई संतोष सिंह को भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत आरोपी बनाया गया है।
...