Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 05:24 AM IST
दिल्ली : राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ते अपराध को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से कुछ मेट्रो स्टेशनों को खतरनाक घोषित कर दिया है। मेट्रो स्टेशन के आसपास और मेट्रो से यात्रियों के घर आते-जाते समय हुए अपराध को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने द्वारका के दो मेट्रो स्टेशन को खतरनाक घोषित किया है।
द्वारका सेक्टर-11 और सेक्टर-12 मेट्रो स्टेशन पर अंधेरा होने के बाद पहुंचने वाले मेट्रो यात्रियों को स्टेशन पर 'बडी पेयर पैसेंजर' सर्विस की सुविधा मिलेगी यानी पब्लिक ट्रांसपॉर्ट में कोई पैसेंजर अकेले नहीं जा सकेगा और कम से कम दो पैसेंजर जरूर होने चाहिए। बता दें कि इस योजना को दिल्ली पुलिस ले कर आई है।
पेसेंजरों की सुविधा को देखते हुए द्वारका सेक्टर-11 और सेक्टर-12 मेट्रो स्टेशन पर ऑटो फेयर बूथ बनाने की भी पहल की जा रही है। खासकर रात के समय पैसेंजर इन्हीं बूथ से ऑटो बुक करवा सकेंगे।
गौरतलब है कि डीएमआरसी के नेटवर्क को लेकर पिछले दिनों एक रिपोर्ट जारी की गयी थी जिसके तहत दिल्ली के 25 मेट्रो स्टेशनों को खतरनाक माना गया था।
...