Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 09:37 PM IST
केरल विधान सभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला ने शनिवार को कहा कि पिनारयी विजयन सरकार का कल विधानसभा में निर्दिष्ट सदस्यों की कमी के कारण मंत्रिमंडल की विशेष बैठक का आयोजन करने में विफल रहना राज्य के लिए शर्मनाक बताया है।
उन्होने कहा कि विपक्ष के नेता ने कहा कि इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि निर्दिष्ट सदस्यों की कमी के कारण मंत्रिमंडल की बैठक को रद्द कर दिया। बता दें कि इस बैठक में 19 मंत्रियों में से सिर्फ छह मंत्री विशेष बैठक के लिए पहुंचे जिस रमेश चेन्निथला ने शर्मनाक बताया। बहरहाल इसी कारण से कुछ अध्यादेशों की वैधता को बढ़ाया नहीं जा सका।
इस घटना को केरल की जनता का अपमान करार देते हुए उन्होंने कहा कि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के मंत्री पार्टी की बैठकों में व्यस्त हैं। मंत्रियों को सत्ता में रहने का नैतिक अधिकार नहीं है।
...