विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद पीएम मोदी ने जनादेश को किया स्वीकार, जीतने वाली पार्टी को दी बधाई

Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 02:22 PM IST


विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद पीएम मोदी ने जनादेश को किया स्वीकार, जीतने वाली पार्टी को दी बधाई

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद तीन राज्यों में कांग्रेस ने जीत हासिल करते हुए बीजेपी को मात दी। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने हार स्वीकार करते हुए जीतने वालों को बधाई दी है।
Dec 12, 2018, 1:14 pm ISTNationAazad Staff
Narendra Modi
  Narendra Modi

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को इस बार हार का सामना करना पड़ा है। इस हार को पीएम नरेंद्र मोदी ने भी स्वीकार कर लिया है और जीतने वाली पार्टियों को बधाई दी है। रात दस बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को ट्वीट कर जीत के लिए बधाई दी। इसके साथ ही पीएम मोदी ने तेलंगाना में केसीआर और मिज़ोरम में एमएनएफ़ को भी जीत की मुबारकबाद दी है।

इस हार के बाद पीएम मोदी ने कहा कि 'हम जनादेश को विनम्रता से स्वीकार करते हैं। मैं सेवा का अवसर देने के लिए छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान की जनता का शुक्रिया अदा करता हूं। बीजेपी ने इन राज्यों में जनता के कल्याण के लिए अथक प्रयास किया।

इस दौरान पीएम मोदी ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, 'विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं के परिवारों ने रात-दिन काम किया। मैं इनके कठिन परिश्रम को सैल्यूट करता हूं। जीत और हार जिंदगी का अभिन्न हिस्सा है। आज के नतीजे लोगों की सेवा करने और भारत के विकास के लिए कठिन परिश्रम करने के हमारे संकल्प को आगे बढ़ाएंगे।

...

Featured Videos!