एक बार फिर मोदी सरकार, देश ही नहीं विदेश में भी जीत का जश्न

Saturday, Dec 28, 2024 | Last Update : 04:20 PM IST


एक बार फिर मोदी सरकार, देश ही नहीं विदेश में भी जीत का जश्न

लोकसभा चुनाव २०१९ के लिए अंतिम दौर की मतगणना जारी है। इस बार पोस्टल बैलेट और ईवीएम की गिनती एक साथ हो रही है। शुरुआती रुझानों में एनडीए को यूपीए के मुकाबले काफी बढ़त मिली है और केंद्र में एक बार फिर से मोदी सरकार आती दिख रही है। वहीं प्रवासी भारतीय भी भाजपा की जीत पर जश्न मना रहे हैं।
May 23, 2019, 2:30 pm ISTNationAazad Staff
Narendra Modi
  Narendra Modi

लोकसभा चुनाव की मतगढ़ना जारी है। अब तक आए रुझानों में नरेंद्र मोदी की सरकार पूर्ण बहुमत हासिल कर दोबारा बनती दिख रही है। एनडीए ने ३५० से ज्‍यादा सीटों पर बढ़त बना रखी है। और अब तक के आकड़ो से ये बात तो तय हो चुकी है कि एक बार फिर से देश में नरेंद्र मोदी की सरकार सत्ता में वापसी करने जा रही है। क्यों की सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को बहुमत बनाने के लिए २७२ सीटें चाहिए और अबतक के रुझानी आकड़ो के मुताबिक एनडीए ये आकड़ा पार कर चुकी है।

वहीं रुझानी आकड़ो के साथ ही भाजपा कार्यकर्ता में जश्न का माहौल है। भाजपा के पार्टी मुख्यालय में सैकड़ों की तादाद में भाजपा समर्थक का जमावड़ा लगा हुआ है। इस बीच कार्यकर्ताओं में  ‘एक बार फिर मोदी’, ‘हर-हर मोदी’ और ‘वंदे मातरम’ जैसे नारे लगाये जा रहे है। हर कोई खुशी से झूम रहा हैं। माना जा रहा है पीएम मोदी आज शाम तकरीबन ५.३० बजे भाजपा के दफ्तर पहुंच कर कार्यकर्ताओं के साथ खुशी में शामिल हो सकते है। यहां बता दें कि उत्तर प्रदेश सहित लगभग सभी हिंदी भाषी हिस्सों से भाजपा के लिए अच्छी खबर है। यूपी में जहां सपा-बसपा गठबंधन के जीत की राह पर जाने की उम्मीद थी, वहां बीजेपी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। पड़ोसी राज्य बिहार में भी पार्टी ने अच्‍छा प्रदर्शन किया है। बिहार में भाजपा ने जनता दल-यूनाइटेड और लोक जनशक्ति पार्टी के साथ गठबंधन किया है।

एनडीए की जीत की खुशी केवल भारत में ही नही बल्कि विदेशों में भी देखनों को मिल रही है। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी और मेलबर्न शहर में भाजपा के कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं।  बता दें कि ११ अप्रैल से १९ मई तक सात चरणों में हुए लोकसभा चुनाव हुए। पहले चरण के तहत २० राज्यों की ९१ सीटों पर ११ अप्रैल को वोटिंग हुई। दूसरे चरण के तहत १२ राज्यों की ९५ सीटों पर १८ अप्रैल को वोट डाले गए। २३ अप्रैल को तीसरे चरण की वोटिंग हुई, जिसमें १५ राज्यों की ११७ लोकसभा सीटों के मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

वहीं चौथए चरण की ९ राज्यों के ७२ सीटों पर वोटिंग की गई। पांचवें चरण के लिए ७ राज्यों की ५१ सीटों पर वोट डाले गए। छठे चरण के लिए ७ राज्यों की ५९ लोकसभा सीटों पर १२ मई को वोट डाले गए और सातवे व अंतिम चरण के लिए ७ राज्यों की ५९ सीटों पर मतदान किए गए। लोकसभा चुनाव के नतीजे आज शाम तक घोषित किए जाएंगे।

...

Featured Videos!