आज होगा गुजरात चुनाव का ऐलान

Wednesday, Mar 12, 2025 | Last Update : 10:42 AM IST

आज होगा गुजरात चुनाव का ऐलान

आज सुनाएगी ईडी गुजरात चुनाव की तारिख
Oct 25, 2017, 11:43 am ISTNationAazad Staff
Election Commission
  Election Commission

गुजरात विधानसवभा चुनव की तारीख के ऐलान को लेकर कई दिनों से पार्टियों में घमसान मचा हुआ था। आज गुजरात विधानसभा की तारिख का ऐलान किया जाएगा। हालांकि तारीख के ऐलान होने के बाद गुजरात में चुनावी घमासान और भी तेज हो जाएगा।

 गुजरात विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 23 जनवरी को पूरा हो रहा है। गुजरात चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक महीने में पांच बार गुजरात का दौरा कर चुके हैं। गुजरात में कुल सीटों की संख्या 182 है, 2012 के विधानसभा चुनाव के परिणाम पर नजर डालें तो बीजेपी को 115, कांग्रेस को 61 और अन्य को 6 सीटें मिली थीं

...

Featured Videos!