जम्मू-कश्मीर में साल के अंत तक होंगे विधानसभा चुनाव

Tuesday, Feb 25, 2025 | Last Update : 05:09 AM IST

जम्मू-कश्मीर में साल के अंत तक होंगे विधानसभा चुनाव

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान अमरनाथ यात्रा समाप्त होने के बाद किया जा सकता है। वहीं साल के अंत तक चुनाव आयोग ने राज्य में विधानसभा चुनाव कराए जाने की बात कहीं है।
Jun 5, 2019, 10:31 am ISTNationAazad Staff
EC
  EC

जम्मू-कश्मीर विधानसभा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।  चुनाव आयोग ने एक बयान जारी कर कहा कि इस साल के आखिर में जम्मू-कश्मीर विधासभा के चुनाव कराए जाएंगे। वहीं, चुनाव की तारीखों को लेकर आयोग ने कहा कि तारीखों का ऐलान अमरनाथ यात्रा के बाद किया जाएगा। आयोग ने कहा कि वह जम्मू-कश्मीर की स्थितियों पर लगातार नजर बनाए हुए है और सभी जरूरी जानकारियां हासिल कर रहे है।

गौरतलब है कि देश में हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों के साथ चार प्रदेशों के विधानसभा चुनाव भी हुए थे लेकिन जम्मू कश्मीर में पुलवामा हमले के बाद यहां स्थिति सही नहीं होने के कारण चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव कराने से इनकार कर दिया था। इसे लेकर जम्मू-कश्मीर की सियासी पार्टियों ने खूब बवाल भी किया था लेकिन आयोग का कहना था कि जम्मू-कश्मीर की स्थिति लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ कराने लायक नहीं है। इसीलिए अब चुनाव आयोग ने प्रेस नोट जारी कर विधानसभा चुनावों की जानकारी दी है।

...

Featured Videos!