60 लाख फर्जी वोटर लिस्ट मामले में चुनाव आयोग ने कांग्रेस की शिकायत को किया खारिज

Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 10:41 AM IST


60 लाख फर्जी वोटर लिस्ट मामले में चुनाव आयोग ने कांग्रेस की शिकायत को किया खारिज

फर्जी वोटर मामले में चुनाव आयोग ने कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोपों को गलत बताया।
Jun 9, 2018, 12:19 pm ISTNationAazad Staff
Election Commission
  Election Commission

मध्यप्रदेश में मतदाता सूचियों में भारी पैमाने पर गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस ने जांच की शिकायत चुनाव आयोग से की थी। जांच के बाद चुनाव आयोग ने कांग्रेस द्वारा की गई इस शिकायत को बेबुनियाद व गलत बताया है।

आयोग की तरफ से कांग्रेस को भेजी गयी जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि शिकायत के आधार पर गठित जांच दलों ने राज्य के चार विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूचियों का निरीक्षण किया, जिनमें गड़बड़ी जैसी कोई भी बात सामने नहीं आई है।

गौरतलब है कि एक जून को इस पूरे मामले का खुलासा हुआ था। उस दौरान बताया गया था कि किस तरह से एक ही फोटो के सहारे राज्य में कितने फर्जी वोटर बनाए गए हैं। मध्यप्रदेश में मतदाता सूचियों में गड़बड़ी की शिकायत तीन जून को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ ने की थी।

शिकायत के दौरान कहा गया था कि 60 लाख फर्जी वोटर हैं जिसे सराकर ने प्रशासन की मदद से तैयार किया है।  जिसमें विधानसभा क्षेत्रों नरेला, होशंगाबाद, भोजपुर और सिओनी मालवा आदि ईलाके शामिल थे। बहरहाल चूनाव आयोग ने इन स्थानों पर जांच कमेटी बैठाई जिसमें किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी  नहीं देखी गई है।

...

Featured Videos!