पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के करीबी' पुलिस अधिकारियों का हुआ तबादला

Wednesday, Jan 08, 2025 | Last Update : 03:08 AM IST

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के करीबी' पुलिस अधिकारियों का हुआ तबादला

चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में कुछ पुलिस अधिकारियों का तबादला किए जाने का आदेश दिया है। ये सभी अधिकारी तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख और सीएम ममता बनर्जी के करीबी माने जाते हैं। ऐसे में इसे पश्चिम बंगाल की ममता सरकार के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
Apr 6, 2019, 11:21 am ISTNationAazad Staff
Mamata Banerjee
  Mamata Banerjee

लोकसभा चुनाव से पहले से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बड़ा झटका लगा है। दरसल चुनाव आयोग (EC) ने ममता बनर्जी के गढ़ यानी पश्‍चिम बंगाल में शुक्रवार रात को कोलकाता के पुलिस कमिश्नर अनुज शर्मा और बिधाननगर के पुलिस कमिश्नर ज्ञानवंत सिंह का तबादला कर दिया। ये दोनों ही अधिकारी मामता बनर्जी के बेहद ही खास और करीबी माने जाते है। आयोग ने ये कदम लोकसभा चुनाव के लिए जारी तैयारियों के बीच अधिकारियों के बारे में शिकायत मिलने पर उठाया है।

बता दें कि अनुज शर्मा के अलावा आयोग ने तीन और पुलिस अधिकारियों का भी तबादला हुआ है। आयोग ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव को लिखी चिट्ठी में इन अफसरों को चुनाव से संबंधित कोई भी जिम्मेदारी नहीं देने का आदेश दिया है। पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव मलय डे के नाम लिखी चिट्ठी में चुनाव आयोग ने कहा कि तबादलों का आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।  इसके साथ ही इस चिट्ठी में कहा गया कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एडीजी डॉ. राजेश कुमार कोलकाता के नए पुलिस कमिश्नर होंगे।

बता दें कि आयोग ने बिधाननगर के डीसी (हवाई अड्डा संभाग) अवन्नू रवींद्रनाथ को बीरभूम का नया एसपी नियुक्त किया और थर्ड बटालियन के डीसी केएपी श्रीहरि पांडे को डायमंड हार्बर का एसपी नियुक्त किया है।

...

Featured Videos!