योगी आदित्यनाथ और मायावती पर चुनाव आयोग ने लगाया प्रतिबंध

Monday, Jan 06, 2025 | Last Update : 08:34 PM IST


योगी आदित्यनाथ और मायावती पर चुनाव आयोग ने लगाया प्रतिबंध

चुनाव आयोग ने योगी आदित्यनाथ और मायावती पर कड़ी कार्रवाई करते हुए दोनों ही नेताओं पर चुनावी रैलियों में जाने पर रोक लगा दी है। आयोग ने दोनों पर आपत्तिजनक बयानों को लेकर अगले ४० घंटो से ज्यादा का प्रतिबंध लगाया है।
Apr 16, 2019, 10:42 am ISTNationAazad Staff
EC
  EC

लोकसभा चुनाव के प्रचार में जुटी सभी राजनीतिक पार्टियां रोड़ शो और रैलियां कर रही है। इस बीच आरोप और प्रत्यारोप के साथ साथ जुबानी जंग भी जोरों पर है। चुनावी रैली के दौरान अभद्र भाषा का इस्तेमाल किए जाने पर आयोग ने सख्ती दिखानी शुरु कर दी है। चुनाव आयोग ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर ७२ घंटे जबकि बीएसपी सुप्रीमो मायावती को अगले ४८ घंटे तक किसी भी तरह के चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दी है। बता दें कि ये रोक आज से प्रभावी हो गया है।

चुनाव आयोग का यह फैसला भाजपा और बीएसपी के लिए बहुत बड़े झटके की तरह है। क्यों की दूसरे चरण के लिए उत्तर प्रदेश में १८ अप्रैल को मतदान होने है। बता दें कि यूपी में ८ सीटों पर चुनाव होने हैं, जिसे चुनावी आधार पर  भाजपा और बीएसपी के लिए काफी अहम माना जा रहा है।

ऐसे में योगी और माया का पार्टि के लिए प्रचार न कर पाना एक चुनावी अभियान पर खासा असर डाल सकता है। यहां बता दें कि चुनाव आयोग ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीएसपी चीफ मायावती के अलावा बीजेपी नेता मेनका गांधी को ४८ घंटे और समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान को ७२  घंटे तक प्रचार करने से रोक दिया है।

...

Featured Videos!