चुनाव आयोग ने कर्नाटक विधानसभा तारीखों का किया ऐलान, 56 हजार बूथों पर VVPAT का होगा इस्तेमाल

Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 11:11 AM IST

चुनाव आयोग ने कर्नाटक विधानसभा तारीखों का किया ऐलान, 56 हजार बूथों पर VVPAT का होगा इस्तेमाल

कर्नाटक में 12 मई को डाले जाएंगे वोट, आचार संहिता लागू
Mar 27, 2018, 12:32 pm ISTNationAazad Staff
Voting
  Voting

चुनाव आयोग ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज ऐलान कर दिया। 12 मई को राज्य में एक चरण में चुनाव कराया जाएगा और 15 मई को मतगणना कराई जाएगी। तारीखओं का ऐलान किए जाने के बाद आज से राज्य में आचार संहिता लागू हो चुका है।

चुनाव आयोग ने प्रेस कांप्रेस के दौरान तारीखों का ऐलान करन के साथ साथ कर्नाटक की सभी 56 हजार बूथों पर वीवीपैट का इस्तेमाल करने की भी घोषणा की। इसके साथ ही दिव्यांगों और महिलाओं के लिए पोलिंग बूथ पर विशेष इंतजाम किये जाएंगे।  28 मई से पहले सारी प्रक्रियाएं पूरी की जाएगी।

चुनाव आयोग के मुताबिक 17 से 24 अप्रैल तक नामांकन भरे जाएंगे। इसके बाद 25 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, जिसके बाद 27 अप्रैल तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे।

कर्नाटक की 225 विधानसभा सीटों पर 224 के लिए चुनाव होने हैं जबकि एक सीट पर ऐंग्लो-इंडियन समुदाय से सदस्य मनोनीत होगा। कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव में इस बार सत्तारूढ़ कांग्रेस और विपक्षी बीजेपी के बीच सीधी टक्कर है।

...

Featured Videos!