Friday, Jan 17, 2025 | Last Update : 12:23 AM IST
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के इस्तीफे से खाली हुई गोरखपुर और फूलपुर लोक सभा सीटों के लिए उपचुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। दोनों ही खाली सीटों पर 22 मार्च तक चुनाव कराए जाने थे। हालांकि चुनाव आयोग ने शुक्रवार को तारिख का ऐला कर दिया गया। अब गोरखपुर और फूलपुर में मतदान 11 मार्च को मतदान होंगे। वही वोटों की गिनती 14 मार्च को होगी।
यूपी सरकार में योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद मौर्य को ओहदा लेने के बाद पिछले साल उन्हें सांसदी से इस्तीफा देना पड़ा था। भले ही मार्च में यूपी में सरकार बनी थी, लेकिन दोनों नेताओं ने जुलाई में हुए राष्ट्रपति चुनाव के बाद ही सदस्यता छोड़ी थी। अब सबसे बड़ा सवाल है कि भाजपा योगी आदित्यनाथ की गोरखपुर और केशव प्रसाद मौर्य की फूलपुर लोकसभा सीट से किसे उम्मीदवार बनाती है।
1996 से 2004 के बीच सपा के कब्जे में यह सीट रही। 2009 में बसपा ने और फिर 2004 में पहली बार भाजपा ने यहां फतह हासिल की।
...