मेघालय और नगालैंड में चुनाव प्रचार कल शाम थम जाएगा

Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 05:33 PM IST


मेघालय और नगालैंड में चुनाव प्रचार कल शाम थम जाएगा

दोनों राज्यों में चुनाव के परिणाम 3 मार्च को घोषित किए जाएंगे।
Feb 26, 2018, 3:43 pm ISTNationAazad Staff
voting
  voting

पूर्वोत्तर राज्यों मेघालय और नगालैंड में मंगलवार के विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी पूरी हो चुकी है। मतदान सुबह सात बजे शुरू होगा और शाम चार बजे तक चलेगा। नगालैंड के दूरदराज के जिलों में कुछ मतदान केंद्रों पर मतदान तीन बजे समाप्त हो जाएगा। दोनों राज्यों में 60-60 सदस्यीय विधानसभा है लेकिन दोनों ही प्रदेशों में 59 सीटों के लिए मतदान होगा।

गौरतलब है कि मेघालय में 18 फरवरी को ईस्ट गारो हिल्स जिले में एक आईईडी विस्फोट में राकांपा प्रत्याशी जोनाथन एन संगमा की मौत हो जाने की वजह से विलियमनगर सीट पर चुनाव रद्द कर दिया गया है। वहीं नगालैंड में एनडीपीपी प्रमुख नीफियू रियो को उत्तरी अंगामी-द्वितीय विधानसभा सीट से निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जा चुका है।

मेघालय में कांग्रेस ने 59 और भाजपा ने 47 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं। इस राज्य में लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष पी ए संगमा के पुत्र कॉनराड संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) और भाजपा अलग अलग चुनाव लड़ रही हैं लेकिन नॉर्थ ईस्ट डेमोक्रेटिक अलायंस (एनईडीए) में एनपीपी भाजपा की सहयोगी है।

...

Featured Videos!