Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 11:24 AM IST
भारती रेलवे में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को शानदार तोहफा दिया है। रेलवे ने ग्रुप सी (असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्नीशियन) की वैकेंसी दोगुनी बढ़ोतरी की है।
लोको पॉयलट व तकनीशियन पदों की संख्या जो पहले 26,502 थी उसे अब बढ़ा कर 60,000 कर दी गई है। अब तक रेलवे को इस परीक्षा के लिए 47.56 लाख से अधिक आवेदन मिले हैं। गौरतलब है कि आरआरबी भर्ती 2018 के तहत सहायक लोको पायलटों और तकनीशियनों की 26,502 रिक्तियों की भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट की पहली परीक्षा 9 अगस्त से होगी। इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 05 अगस्त को जारी किए जाएंगे।
परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार अब चार दिन पहले ई-कॉल लेटर को रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेते है। जानकारी के मुताबिक रेलवे ने अभी तक बढ़ी हुई भर्ती को रेलवे की साई पर अपडेट नहीं किया है। हालांकि रेलवे नए आवेदन को जल्द की अपनी सरकारी वेसाई पर अपडेट करेंगा।
...