Friday, Jan 10, 2025 | Last Update : 10:25 PM IST
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच का सामना कर रहे प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा आज एक बार फिर पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर पहुंचे। बता दें कि यह मामला लंदन में १२ ब्रायनस्टन स्क्वायर पर १९ लाख पाउंड (ब्रिटिश पाउंड) की संपत्ति की खरीद में कथित रूप से धनशोधन से जुड़ा हुआ है। जिसका मालिकाना हक रॉबर्ट वाड्रा के पास है।
रॉबर्ट वाड्रा से इससे पहले दो दिन पूछताछ हो चुकी है। बुधवार को वाड्रा से करीब ५ घंटे पूछताछ हुई थी और इस दौरान उन्हें करीब ४० सवालों का सामना करना पड़ा था। इसके बाद गुरुवार को भी उनसे तकरीबन कई घंटों तक पूछताछ की गई। ख़बरों के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय वाड्रा के जवाबों से संतुष्ट नहीं है इसलिए उन्हें आज फिर पूछताछ के लिए बुलाया गया है। वाड्रा पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है और फिर उस पैसे से लंदन में प्रॉपर्टी ख़रीदने का आरोप है।
जांच एजेंसी ने दिल्ली की एक अदालत से यह भी कहा था कि उसे लंदन में कई नयी संपत्तियों के बारे में सूचना मिली है जो वाड्रा की है। उनमें पचास और चालीस लाख ब्रिटिश पाउंड के दो घर तथा छह अन्य फ्लैट एवं अन्य संपत्तियां हैं। हालांकि रॉबर्ट वाड्रा ने अवैध विदेशी संपत्ति से जुड़े आरोपों से इनकार किया है और आरोप लगाया कि राजनीतिक हित साधने के लिये उन्हें ‘परेशान’ किया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक धनशोधन रोकथाम अधिनियम की तहत रॉबर्ट वाड्रा पर धारा ५० (तलब, दस्तावेजजों की पेशी और गवाही से संबंधित प्राधिकारों के अधिकार) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
...