कार्ति चिदंबरम के ठिकानों पर ED की छापेमारी

Friday, Jan 17, 2025 | Last Update : 07:18 PM IST

कार्ति चिदंबरम के ठिकानों पर ED की छापेमारी

एयरसेल-मैक्सिस डील मामले में पी. चिदंबरम से हो सकती है पूछ ताछ
Jan 13, 2018, 12:35 pm ISTNationAazad Staff
karti chidambarams
  karti chidambarams

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement derectorate) ने छापेमारी की है। ये छापेमारी दिल्ली और चेन्नई में की गई है। हालांकि इस छापेमारी के बाद चिदंबरम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कहा है कि ईडी को इस छापेमारी में कुछ नहीं मिला है।

गौरतलब है कि ईडी ने एयरसेल-मैक्सिस डील में चल रही जांच के सिलसिले में छापे मारे थे। छापेमारी के दौरा पी. चिदंबरम   भी मजूद थे। इस मामले में पी. चिदंबरम से भी पूछताछ हो सकती है क्यों कि इस जांच के दौरान ईडी को पता चला कि एयरसेल मैक्सिस केस में FIPB (विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड) अप्रूवल पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की तरफ से दिया गया था।

गौरतलब साल 2006 में मैक्सिस ने एयरसेल की 74 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली थी. बाकी की 26 फीसदी हिस्सेदारी अब एक भारतीय कंपनी, जो कि अपोलो हॉस्पिटल ग्रुप से संबंधित है के पास है। इन 26 फीसदी शेयर का मालिकाना हक सुनीता रेड्डी के पास है जो कि अपोलो के ग्रुप फाउंडर डॉ सी प्रताप रेड्डी की बेटियों में से एक हैं। गौरतलब है कि ये मामला 2 जी स्पेक्ट्रम के दौरान सामने आया था।

एयरसेल-मैक्सिस डील उस वक्त जांच के घेरे में आ गई जब एयरसेल के मालिक सी सिवसंकरन ने शिकायत दर्ज करते हुए सीबीआई को यह बताया था कि उन पर मैक्सिस को अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए दबाव बनाया गया था.

...

Featured Videos!