Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 09:31 AM IST
रेलवे घोटाले में फंसे लालू यादव व उनके परिवार की मश्किले बढ़ सकती है। लालू की बेटी मीसा भारती और दामाद शैलेश से आज दिल्ली में ईड़ी पूछताछ कर सकती है। गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय ने छह महीने पहले फार्म हाऊस को जब्त कर नोटिस जारी किया था।
फार्म हाऊस शेल कंपनियों के जरिए आए धन से खरीदा गया था. आरोप है कि चार शेल कंपनियों के जरिए एक करोड़ बीस लाख रुपया आया था और इसी पैसे से फार्म हाऊस खरीदा गया था।
फार्म हाऊस को लेकर ईडी ने मीसा और शैलेश के ठिकानों पर 8 जुलाई को छापेमारी की थी जिसके बाद इन दोनों से पूछताछ भी की थी हालांकि ईडी लालू के दामाद शैलेश के दिए जवाबों से ना खुस है। मीसा और शैलेश के सीए राजेश अग्रवाल के खिलाफ ईडी आरोप-पत्र दायर कर चुकी है और जल्द ही दोनों के खिलाफ भी कोर्ट में आरोप-पत्र दायर कर सकती है। ईडी आज 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया है।
हाल ही में पटना में ईडी ने लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी को भी पेश होने के लिए आदेश दिया था। इडी के सामने राबड़ी देवी और मिसा ईडी के सामने पेश हुए थे।
...