मनी लॉन्ड्रिंग केस: ईडी ने लालू की बेटी मीसा भारती और दामाद के खिलाफ दाखिल की नई चार्जशीट

Wednesday, Dec 25, 2024 | Last Update : 01:58 PM IST

मनी लॉन्ड्रिंग केस: ईडी ने लालू की बेटी मीसा भारती और दामाद के खिलाफ दाखिल की नई चार्जशीट

राष्ट्रीय जनता दल की नेता और राजद मुखिया लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती और उनके पति शैलेंद्र कुमार के खिलाफ ईडी ने पूरक आरोप पत्र दायर किया है। ईडी ने यह आरोप पत्र दिल्ली हाई कोर्ट में धनशोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) केस में दायर किया है।
Jul 10, 2019, 4:38 pm ISTNationAazad Staff
Misa Bharti
  Misa Bharti

लालू यादव की बेटी मीसा भारती और दामाद शैलेंद्र कुमार के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली की अदालत में दूसरा पूरक आरोप पत्र (सप्लीमेंट्री चार्जशीट) दाखिल किया गया है। इस मामले में २७ जुलाई को सुनवाई होगी। मालूम हो कि पहला आरोप-पत्र २३ दिसंबर को दाखिल किया गया था।

बता दें कि मीसा भारती और उनके पति शैलेष कुमार पर आरोप है कि उन्होंने २००८ - २००९ में मनी लॉन्ड्रिंग  के जरिए ८ हजार करोड़ के काले धन को  सफेद किया है। इस मामले में बिजनेसमैन सुरेंद्र जैन और विरेंद्र जैन भी आरोपी है जिनकी कोर्ट में पहले ही पेशी हो चुकी है, और उन्हें बेल दे दी गई है। गौरतलब है कि इस मामले में ईडी ने मीसा भारती के दिल्ली स्थित एक फॉर्म हाउस को भी जब्त कर लिया था।

साल २०१८  में इस मामले पर सुनवाई हुई थी। तब केस की सुनवाई के दौरान सी.बी.आई के विशेष जज अरविंद कुमार ने एक और आरोपी संतोष झा के खिलाफ पेशी का वारंट जारी किया था। चार जून २०१८ को भी इस मामले की सुनवाई हुई थी। बता दें कि इस मामले की जांच ईडी द्वारा की जा रही है।

...

Featured Videos!