Tuesday, Nov 26, 2024 | Last Update : 06:52 PM IST
ईडी धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत हीरा कारोबारी नीरव मोदी की विदेशी संपत्तियों को जब्त कर लिया गया है। इसके साथ ही नीरव मोदी के पांच ओवरसीज बैंक अकाउंट को सील कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि इन खातों में तकरीबन 278 करोड़ रुपये जमा हैं। पूर्वी के नाम पर सिंगापुर के बैंक का एक अन्य खाता भी कब्जे किया गया है। इसमें 44 करोड़ रुपए का बैलेंस बताया जा रहा है। वहीं दक्षिण मुंबई में 19.5 करोड़ की कीमत का एक मकान भी ईडी ने जब्त किया है। बता दें कि ये संपत्तियां भारत, ब्रिटेन और अमेरिका सहित अन्य देशों से जब्त की गई है। हालांकि ऐसे बेहद कम मामले सामने आए हैं जिनमें भारतीय एजेंसियों ने किसी आपराधिक जांच के तहत विदेश में संपत्तियों को जब्त किया है।
गौरतलब है कि नीरव मोदी पर 13 हजार 500 करोड़ रुपए के पीएनबी घोटाले का आरोप। पीएनबी की मुंबई स्थित ब्रेडी हाउस शाखा के अधिकारियों की मदद से इस घोटाले को अंजाब दिया गया था। इसके साथ ही नीरव मोदी के भाई, बहन और पिता पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी दर्ज है।
...