पीएनबी घोटाला : ईडी ने जब्त की नीरव मोदी की 637 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी

Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 03:14 PM IST


पीएनबी घोटाला : ईडी ने जब्त की नीरव मोदी की 637 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी

प्रवर्तन निदेशालय(इडी) ने पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी और उनके परिवार की लगभग 637 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्‍त कर लिया है। ये संपत्तियां भारत के अलावा चार अन्‍य देशों से जब्त की गई हैं।
Oct 1, 2018, 2:38 pm ISTNationAazad Staff
Nirav Modi
  Nirav Modi

ईडी धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत हीरा कारोबारी नीरव मोदी की विदेशी संपत्तियों को जब्त कर लिया गया है।  इसके साथ ही नीरव मोदी के पांच ओवरसीज बैंक अकाउंट को सील कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि इन खातों में तकरीबन 278 करोड़ रुपये जमा हैं। पूर्वी के नाम पर सिंगापुर के बैंक का एक अन्य खाता भी कब्जे किया गया है। इसमें 44 करोड़ रुपए का बैलेंस बताया जा रहा है। वहीं दक्षिण मुंबई में 19.5 करोड़ की कीमत का एक मकान भी ईडी ने जब्त किया है। बता दें कि ये संपत्तियां भारत, ब्रिटेन और अमेरिका सहित अन्य देशों से जब्त की गई है। हालांकि ऐसे बेहद कम मामले सामने आए हैं जिनमें भारतीय एजेंसियों ने किसी आपराधिक जांच के तहत विदेश में संपत्तियों को जब्त किया है।

गौरतलब है कि नीरव मोदी पर 13 हजार 500 करोड़ रुपए के पीएनबी घोटाले का आरोप। पीएनबी की मुंबई स्थित ब्रेडी हाउस शाखा के अधिकारियों की मदद से इस घोटाले को अंजाब दिया गया था। इसके साथ ही नीरव मोदी के भाई, बहन और पिता पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी दर्ज है।

...

Featured Videos!