राहुल को चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 07:14 AM IST

राहुल को चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

राहुल गांधी द्वारा एक न्यूज चैनल आयोग को इंटरव्यू दिए जाने पर चुनाव आयोग ने कड़ी आपत्ति जताई है।
Dec 14, 2017, 10:26 am ISTNationAazad Staff
Rahul Gandh
  Rahul Gandh

गुजरात विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक चैनल को इंटरव्यू दिया जिसके बाद चुनाव आयोग ने कड़ी आपत्ति जताई है। इसके साथ ही चुनाव आयोग ने मीडिया चैनलों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश भी जारी कर दिया है। चुनाव आयोग ने ऐसे मीडिया चैनलों के खिलाफ जनप्रतिनिधि अधिनियम 1951 के उल्लंघन के तहत एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया है।

आयोग ने राहुल गांधी से 18 दिसंबर को शाम 5 बजे तक नोटिस का जवाब देने को कहा है। इस मामले में चुनाव आयोग ने राहुल गांधी से जवाब देने को कहा है कि आखिर चुनाव आचार संहिता के दौरान इंटरव्यू देने पर उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों न की जाए। आयोग का कहना है कि राहुल की ओर से संतोषजनक जवाब न मिलने पर उनके खिलाफ कार्रवाई पर विचार किया जा सकता है।

मतदान वाले जिलों में राहुल के इंटरव्यू के प्रसारण की खबरें और इसके खिलाफ मिली शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए आयोग ने कहा, ‘इस तरह का प्रसारण जनप्रतिनिधि कानून की धारा 126 (3) के तहत ‘चुनाव मामले’ की व्याख्या में आता है और मतदान वाले क्षेत्रों में 48 घंटे पहले तक इनका प्रसारण इस कानून का उल्लंघन माना जाता है।’ आयोग ने इस कानून की धारा 126 (1) (बी) का उल्लंघन करने वाले टीवी चैनलों को भी निर्देश दिया है कि इस इंटरव्यू का प्रसारण रोक दें।

...

Featured Videos!