बाबर वाले बयान पर चुनाव आयोग ने योगी को भेजा नोटिस, २४ घंटे में मांगा जवाब

Wednesday, Jan 01, 2025 | Last Update : 10:38 PM IST


बाबर वाले बयान पर चुनाव आयोग ने योगी को भेजा नोटिस, २४ घंटे में मांगा जवाब

भाजपा नेता व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चुनाव आयोग ने एक बार फिर नोटिस जारी किया है। यूपी के संभल में चुनावी रैली के दौरान सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी को बाबर की औलाद बताने पर चुनाव आयोग ने२४ घंटे में जवाब देने को कहा है।
May 3, 2019, 11:37 am ISTNationAazad Staff
Yogi Adityanath
  Yogi Adityanath

लोकसभा चुनाव के दौरान अपने विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में रहे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर से चुनाव आगोन ने नोटिस जारी कर २४ घंटे में जवाब मांगा है। चुनाव आयोग ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को उस बयान के लिए नोटिस जारी किया, जिसमें उन्होंने समाजवादी पार्टी-बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन कैंडिडेट को 'बाबर की औलाद' कहा था।

उत्तर प्रदेश के संभल में १९ अप्रैल को चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने इस सीट से गठबंधन के उम्मीदवार शफिकुर्रहमान बर्क को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। बता दें कि योगी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि  'जब मैं सांसद था तो मैंने एक बार एसपी के उम्मीदवार जो खुद सांसद थे, उनसे उनके पूर्वजों के बारे में पूछा। उन्होंने कहा कि हम बाबर के उत्तराधिकारी हैं। मैं हैरान था। एक तरफ, एक ऐसी पार्टी का उम्मीदवार है जो बाबा भीमराव आंबेडकर और गौतम बुद्ध से जुड़े स्थानों का विकास करता है। दूसरी तरफ विपक्ष का ऐसा उम्मीदवार है जो खुद को बाबर की औलाद कहता है। जो व्यक्ति वंदे मातरम नहीं गाना चाहता, जो बाबा साहब को माला पहनाने में असुविधा महसूस करता है वह आपके वोट के काबिल नहीं है।'

गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने कुछ दिन पहले योगी आदित्यनाथ पर मेरठ में जनसभा करते हुए कहा था कि अगर कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का अली में विश्वास है, तो हमारा बजरंगबली में विश्वास है। इस विवादित टिप्पणी के बाद चुनाव आयोग ने योगी पर ७२ घंटे के लिए बैन लगा दिया था। इस दौरान वे किसी भी राजनीतिक गतिविधियों में हिस्सा नहीं ले सकते थे।

...

Featured Videos!