Sunday, Nov 24, 2024 | Last Update : 05:22 PM IST
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में त्रिपुरा वेस्ट के पोलिंग बूथ १६८ में हुए मतदान को निरस्त कर दिया है। अब यहां पर एक बार फिर से मतदान कराया जाएगा। चुनाव आयोग ने यहां १२ मई को फिर से मतदान कराने का आदेश दिया है।
इस सीट पर ११ अप्रैल को वोट डाले गए थे, अब १२ मई को सुबह ७ बजे से ५ बजे तक मतदान होगा। चुनाव आयोग ने सभी भौतिक परिस्थितियों को ध्यान में रखने के बाद लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, १९५१ की धारा ५८ की उप-धारा (२) के तहत यहां के मतदान को शून्य घोषित किया और दोबारा मतदान कराने का निर्णय लिया।
आयोग ने त्रिपुरा के मुख्य चुनाव अधिकारी को पत्र लिखकर अपने फैसले की जानकारी दी। बता दें कि इस पत्र में कहा गया है कि त्रिपुरा के २९ विधानसभा क्षेत्रों के १६८ मतदान केंद्रों पर हुआ मतदान रद्द कर दिया गया है इस सीट पर १२ मई को एक बार फिर से मतदान कराने का निर्णय लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि १२ मई को छठे चरण के लिए ७ राज्यों की ५९ सीटों पर मतदान होगा। छठे चरण में बिहार की ८, हरियाणा की १० , झारखंड की ४, मध्य प्रदेश की ८, यूपी की १४ , पश्चिम बंगाल की ८, दिल्ली की ७ सीटों पर मतदान होगा। चुनाव के नतीजों की घोषणा २३ मई को की जाएगी।
...