Friday, Nov 29, 2024 | Last Update : 07:18 AM IST
दिल्ली: पूर्वोत्तर के तीन राज्यों- त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी गई। त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव 18 फरवरी को तथा मेघालय और नागालैंड में 27 फरवरी को होंगे। तीनों विधानसभा के वोटों की गिनती 3 मार्च को होगी। चुनाव आयोग के इस एलान के साथ ही चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। इसके सात ही तीन राज्यों सहित केंद्र सरकार पर आचार संहिता लाहू हो गई।
बता दें कि त्रिपुरा में चुनाव की अधिसूचना 24 जनवरी को तथा मेघालय एवं नागालैंड में 31 जनवरी को जारी की जाएगी।इन तीनों ही राज्यों में विधानसभा की 60-60 सीटें हैं. तीनों विधानसभाओं का कार्यकाल क्रमश: 6 मार्च, 13 मार्च और 14 मार्च को समाप्त हो रहा है।
चुनाव आयोग द्वारा जारी की तारिख के बाद चुनाव आयोग ने कहा कि चुनावों में भी वीवीजीएटी का इस्तेमाल किया जाएगा। चुनाव आयोग ने इन राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 20 लाख की धन राशी खर्च होने का जिक्र किया है।
गौरतलब है कि 2013 में त्रिपुरा में 14 फरवरी को जबकि मेघालय व नागालैंड में 23 फरवरी को वोट डाले गए थे। वहीं, परिणाम 28 फरवरी को घोषित किए गए थे।
...