Friday, Jan 10, 2025 | Last Update : 03:11 PM IST
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में बुधवार की सुबह तकरीबन ७:५९ पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक भूकंप का मुख्य केंद्र उत्तर प्रदेश के हाहुड़ और बागपत में बताया गया है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता ३.९ दर्ज की गई है। ऊंची इमारतों में कई लोग भूकंप के झटके महसूस करने के बाद बाहर निकल आये। गरीमत है कि अभी तक किसी तरह के जान-मान व नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई हैं।
भूकंप के दौरान बरते ये सावधानियां -
- घर, दफ्तर या किसी भी इमारत में अगर आप मौजूद हैं तो वहां से बाहर निकलकर खुले में आ जाएं। इसके बाद खुले मैदान की ओर भागें।
-भूकंप के दौरान घर के दरवाजे और खिड़की को खुला रखें।
-घर की सभी बिजली स्विच को ऑफ कर दें।
-अगर बिल्डिंग बहुत ऊंची हो और तुरंत उतर पाना मुमकिन न हो तो बिल्डिंग में मौजूद किसी मेज, ऊंची चौकी या बेड के नीचे छिप जाएं।
...