Wednesday, Nov 27, 2024 | Last Update : 11:14 PM IST
उत्तराखंड में गुरुवार की सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.0 दर्ज की गई।इसका केंद्र उत्तरकाशी जिले में 10 किलोमीटर की गहराई में बताया जा रहा है। बहरहाल इससे किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।
गौरतलब है कि इससे पहले 12 फरवरी को भी उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.2 मापी गई थी।
उत्तराखंड में पिछले साल 28 दिसंबर में उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में भूकंप के तेज झटक महसूस किये गये थे। जिसके कारण लोग दहशत में आ गए थे। हालांकि उस वक्त भी भूकंप की तीव्रता ज्यादा नहीं थी। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.7 मापी गई थी। जिसके किसी प्रकार की जान मान की हानी नहीं हुई थी।
बहरहाल उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलता नजर आ रहा है जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने अाने वाले 24 घंटों में भारी बारीश की संभावना जताई है। साथ ही यहां बारीश के कारण अलर्ट भी जारी किया जा चुका है। वहीं प्रशासन ने लोगों से एतियात बरतने की बात की है।
...