पापुआ न्यू गिनी में फिर भूकंप के जोरदार झटके

Saturday, Apr 20, 2024 | Last Update : 02:26 AM IST


पापुआ न्यू गिनी में फिर भूकंप के जोरदार झटके

राहत कार्य में हो रही परेशानी ।
Mar 5, 2018, 12:16 pm ISTWorldAazad Staff
Earthquake
  Earthquake

पापुआ न्यू गिनी के सुदूर इलाके में पिछले सप्ताह आये भूकंप में कई लोगों की मौत हो गई वहीं इस हादसे में  कई लोगो घायल हुए थे। सप्ताह  पहले आए इस भूकंप से पहले लोग उभरे भी नहीं थे कि सुदूर और बीहड़ पहाड़ी इलाकों में कल फिर से भूकंप के जोरदार झटके महसूस किये गये। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता छह मापी गयी है।

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि राजधानी पार्ट मोरेसबी से 600 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में स्थित दक्षिणी पहाड़ी इलाकों में कल सुबह पांच से अधिक तीव्रता वाले भूकंप के तीन झटके महसूस किये गये। इसी में छह तीव्रता वाले भूकंप के झटके भी शामिल हैं।

गौरतलब है कि पापुआ न्यू गिनी में गत 26 फरवरी को 7.5 की तीव्रता के भूकंप में लगभग 67 लोग मारे गए थे जबकी कई लोगो घायल हुए थे । बता दें कि एक बार फिर यहां भूकंप आने के कारण यहां बचाव कार्य धीमा पड़ गया है। क्यों कि पहले आए भूकंप के कारण सड़कें यातायात, बिजली आपूर्ति जैसी समस्याए बूरी तरह से प्रभावित हुई है। जिससे राहत कार्य बहुत धीमी गति से चल रहा है।

...

Featured Videos!