Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 06:40 PM IST
बुधवार को जम्मू कश्मीर और हरियाणा में आए भूकंप के झटके के बाद असम, पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए है। यहां रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.5 दर्ज की गई है। भूकम्प का केंद्र असम का सपतग्राम बताया जा रहा है।
हालांकि इस भूकंप में किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की अबी तर कोई खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि 10 किमी गहराई में भूकम्प का केंद्र था। इन राज्यों में आए भूकम्प के झटके 25 से 30 सेकेंड तक महसूस किए गए। वहीं बिहार के कटिहार में ये झटके 30 सेकेंड तक महसूस किए गए।
और इसे भी पढ़े: जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में भूकंप के झटके
बंगाल, बिहार, झारखंड और असम के कई इलाकों में भूकम्प के झटकों के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। वहीं, कोलकाता, पटना और कई अन्य शहरों में लोग ऑफिस और घरों से बाहर निकल आए। राजधानी पटना में भूकंप के बाद लोगों में दहशत का माहौल है।
...