Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 06:27 PM IST
जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में बुधवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जम्मू-कश्मीर में बुधवार सुबह सवा पांच बजे के करीब भूकंप के झटके महसूस किए गए तो वहीं हरियाण के झज्जर में सुबह पांच बजकर 43 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए।
जम्मू-कश्मीर में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.6 मापी गई। तो वहीं हरियाण में भूकंप की तीव्रता 3.1 दर्ज की गई। भूकंप के झटकों के बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए। हालांकि, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
ज्ञात हो कि दिल्ली-एनसीआर में बीते रविवार और सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। यहां रविवार शाम को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप के झटके हरियाणा व उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर महसूस किए गए थे। भूकंप का केंद्र जमीन के 10 किलोमीटर नीचे हरियाणा के झज्जर जिले में था। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.8 दर्ज की गई थी।
वहीं सोमवार की सुबह उत्तर प्रदेश के मेरठ में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इससे लोगों में दहशत फैल गई थी। हालांकि, इसके चलते जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई थी।
...