हरियाणा-राजस्थान और यूपी में आधी-तूफान और बारिश की चेतावनी

Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 08:59 PM IST

हरियाणा-राजस्थान और यूपी में आधी-तूफान और बारिश की चेतावनी

तेज आधी तूफान का संकट अभी टला नहीं मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी।
May 16, 2018, 11:32 am ISTNationAazad Staff
Heavy Storm
  Heavy Storm

कई राज्यों में तेज आधी और तूफान का कहर अभी खत्म नहीं हुआ है। मौसम विभाग ने आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा के 6 जिलों में हल्की बारिश और तूफान की चेतावनी जारी की है।

मौसम विशेषज्ञ के मुताबिक हरियाणा से लेकर उत्तर मध्य महाराष्ट्र तक एक नार्थ-साउथ ट्रफ लाइन बनी है। जो भोपाल सहित मध्य प्रदशे के पश्चिमी हिस्से से होकर गुजर रही है। हरियाणा से लेकर नागालैंड तक एक आैर ईस्ट-वेस्ट ट्रफ लाइन बनी है। इनकी वजह से बारिश, गरज-चमक के साथ तेज हवा, ओलावृष्टि और बारिश के आसार बने हुए हैं।

वहीं बुधवार सुबह करीब 3 बजे दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर धूल भरी आंधी और तूफान के कारण कई जगह पेड़ टूटकर सड़क पर गिर गए।हालांकि, अभी तक किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटे में दिल्ली के अधिकांश क्षेत्रों सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र रोहतक, झज्जर, मानेसर, गुरुग्राम, नूह, बागपत, बड़ौत, मेरठ, सोनीपत, फरीदाबाद  व आसपास के क्षेत्रों में तेज हवाओं और गरज के साथ बारिश होने की बात कही है।

बता दें कि हाल ही में दिल्ली एनसीआर समेत भारत के कई राज्यों में आए आंधी तूफान और भारी बारिश ने 80 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी। गृह मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक 51 मौतें हुई।

...

Featured Videos!