बारिश से आलू और गेहूं की फसल को बड़ा नुकसान पहुंचा हैं।

Thursday, Nov 28, 2024 | Last Update : 09:23 PM IST

बेमौसम बारिश के कारण फसलों को भारी नुकसान, किसान की मुशकिले बढ़ी

बारिश से आलू और गेहूं की फसल को बड़ा नुकसान पहुंचा हैं।
Mar 5, 2018, 11:15 am ISTNationAazad Staff
Hailstone
  Hailstone

रविवार को बदलते मौसम का खामियाजा सबसे ज्यादा किसानों को भूगतना पड़ेगा। तेज हवाए, बारिश और ओलावृष्टि के कारण  किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। बारिश से आलू और गेहूं की फसल को बड़ा नुकसान पहुंचा हैं। बदलते मौसम व बारिश के कारण तैयार आलू अब सड़ने के कागार पर आ गए है। वहीं, आम की फसल के बीमारी की चपेट में आने का खतरा बढ़ गया है। इससे किसान तनाव में आ गए हैं।

गौरतलब है कि जनवरी महीने में बेमौसम बारिश के कारण लगभग 200 गांव में रकवी की फसल प्रभावित हुई थी।मिली जानकारी के मुताबिक जिसका मुआवजा किसानों को अबतक नहीं मिल सका।

ऐसा पहली बार नहीं जब मौसम की मार किसानों को पहली बार झेलनी पड़ रही है हर साल किसान को मौसम की मार झेलनी पड़ती है, कर्ज में डूबे किसानों की हालत इतनी बूरी हो जाती है कि वो आत्म हत्या करने पर मजबूर हो जाते है। वहीं सरकार मुआवजा देने में आनाकानी करती है। 

...

Featured Videos!