Friday, Jan 10, 2025 | Last Update : 12:05 AM IST
द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंसी ऑफ इंडिया (ICAI) ने लोकसभा चुनावों को लेकर चार्टेड अकाउंटेंट परीक्षाओं के कार्यक्रम में बदलाव किया है। परीक्षा का आयोजन २ मई से २७ मई २०१९ के बीच होना था लेकिन लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद संस्थान ने परीक्षा की तारीखों में कुछ बदलाव कर दिया है। इस बात की जानकारी आईसीएआई ने आधिकारिक नोटिफिकेशन के माध्यम से दी है।
बता दें कि चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने रविवार को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। लोकसभा चुनाव सात चरणों में कराए जाने है। इस बीच चुनाव और परीक्षा की तारीख एक ही दिन पड़ रही है जिसकी वजह से परीक्षा के कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ा। संस्थान की ओर से जारी की गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार अब परीक्षा का आयोजन २७ मई से १२ जून के बीच करवाया जाएगा।
गुजरात शिक्षा बोर्ड ने भी सीईटी परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया है साथ ही कई अन्य परीक्षाओं के कार्यक्रम में भी बदलाव किया गया है। बता दें कि पूरे देश में ११ अप्रैल से १९ मई २०१९ के बीच ७ चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे।
...