दिल्ली में बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव

Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 01:09 PM IST

दिल्ली में बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव

12 राज्यों में भारी बारिश की संभावना।
Jul 26, 2018, 1:10 pm ISTNationAazad Staff
Delhi
  Delhi

दिल्ली में हुई मूसलाधार बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया है। जिसके कारण लम्बा जाम लग गया है। दिल्ली में सुबह से ही हो रही बारिश ने एनएच 24 की पोल खोल दी है। बारिश के कारण यहां सड़कों पर कई किलोमीटर तक पानी भर गया है जिसके कारण सुबह ऑफिस जाने वाले लोगों को लम्बे जाम का सामना करना पड़ा।

वहीं आईटीओ चौराहे से पहले स्थित मिंटो ब्रिज के नीचे पानी भरने से रास्ता बंद हो गया है। इसके अलावा कनॉट प्लेस से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली सड़क पर पड़ने वाले पुल के नीचे भी जलभराव हो गया है।

बारिश के कारण गाजियाबाद और नोएडा में भी जगह जगह जलभराव हो गया है। गाजियाबाद में राजनगर एक्सटेंशन एलिवेटेड रोड के फ्लाईओवर पर पानी भर गया। जिसकी वजह से लोगों को खासी दिक्‍कतों का सामना करना पड़ा।

मौसम विभाग ने 12 राज्यों  में भारी बारिस होने की सम्भावना जताई है। इसमें मध्यप्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर समेत उत्तर भारत के कई इलाकें शामिल हैं। स्काइमेट ने भी अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना जताई है।

...

Featured Videos!