दिल्ली यूनिवर्सिटी ने जारी की पहली कट ऑफ लिस्ट, 97 फीसदी से कम अंक वालों के लिए इन कॉलेजों में दाखिला नहीं

Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 04:15 AM IST

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने जारी की पहली कट ऑफ लिस्ट, 97 फीसदी से कम अंक वालों के लिए इन कॉलेजों में दाखिला नहीं

डीयू की आधिकारिक वेबसाइट पर कट ऑफ की पहली लिस्ट देख सकते है।
Jun 19, 2018, 11:53 am ISTNationAazad Staff
DU
  DU

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अपनी पहली कट-ऑफ लिस्ट जारी कर दी है। इसमें श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स हमेशा की तरह इस बार भी हाई कट-ऑफ को लेकर चर्चा में बना हुआ है। बी-कॉम (ऑनर्स) के लिए  कट ऑफ लिस्ट 97.75 फीसदी है।  वहीं बीए(ऑनर्स) इकोनॉमिक्स कोर्स के लिए श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स का कट ऑफ 98.50 फीसदी रखा गया है। जो पिछले वर्ष के मुकाबले बीए (ऑनर्स) की कट-ऑफ 0.75 फीसदी अधिक है। बता दें कि साल 2016 में बी-कॉम (ऑनर्स) में 98 फीसदी, बीए इकॉनोमिक्स में 98.25 फीसदी कट-ऑफ थी।

इस साल, विज्ञान में सबसे ज्यादा कट ऑफ 98 प्रतिशत हिंदू कॉलेज में बीएससी (प्रतिष्ठा) के लिए रही। श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज में कंप्यूटर विज्ञान में बीएससी (ऑनर्स) के लिए कट-ऑफ 98 प्रतिशत रही। साउथ के गार्गी कॉलेज का कट ऑफ इस साल सबसे ज्यादा देखा जा रहा है। गार्गी कॉलेज में अप्लाइड साइकॉलजी, इकनॉमिक्स और मैथमैटिक्स की कटऑफ 97 फीसदीरखी गई।

किरोड़ीमल कॉलेज ने अर्थशास्त्र ऑनर्स की पहली कटऑफ 97.75 फीसदी रखी है जो बीते साल से 0.25 फीसदी अधिक है। बीकॉम ऑनर्स की कटऑफ भी पिछले साल के मुकाबले 0.25 फीसदी अधिक यानी 97.50 फीसदी है। हिंदू कॉलेज में इंग्लिश,फिजिक्स,इकनॉमिक ऑनर्स की कट ऑफ 98 फीसदी रखी गई है।

...

Featured Videos!