Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 10:23 PM IST
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए 5वीं कटऑफ की लिस्ट जारी कर दी है.आपको बता दें कि 5वीं कट ऑफ लिस्ट के एडमिशन 12 जुलाई से 14 जुलाई तक होंगे।
डीयू में कुल 56,000 सीटों में से लगभग 50,000 सीटें पहले से ही भरी जा चुकी हैं। इस बार सबसे अधिक एडमिशन बीए प्रोग्राम कोर्स में हुए हैं। जिसमें कुल 10,172 सीटों में से 8,612 सीटों पर एडमिशन हो चुके हैं।
रामजस कॉलेज में, इकोनॉमिक्स, बीकॉम, इतिहास और अंग्रेजी में ऑनर्स कोर्सेज के लिए एडमिशन अभी भी खुले हैं. इसके बारे में वहां के प्रिंसिपल मनोज खन्ना ने बताया। इसी के साथ हिंदू कॉलेज में सभी कोर्सेज की सीटें भरने की आशंका जताई जा रही है, जिस वजह से एडमिशन बंद कर दिए जाएंगे।
बात दें कि इस बार सबसे अधिक एडमिशन बीए प्रोग्राम कोर्स में हुए हैं। जिसमें कुल 10,172 सीटों में से 8,612 सीटों पर एडमिशन हो चुके हैं। वहीं गार्गी कॉलेज में भी अभी कुछ सीटे खाली है जिन पर दाखिला अभी भी हो सकता है।
...