Thursday, Jan 23, 2025 | Last Update : 03:37 AM IST
दिल्ली विश्वविद्यालय में हैप्पीनेस क्लासेज का कोर्स शुरू होने जा रहा है। इस कोर्स के जरिये छात्रों को तनाव से लड़ने और उससे आगे बढ़ना सिखाया जाएगा। इस कोर्स को देशबंधु इवनिंग कॉलेज में शुरू किया जाएगा। इसके तहत पहले बैच के लिए विश्वविद्यालय के कुल ४५ छात्रों को चयनित किया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस प्रोगाम की कोआर्डिनेटर निधि माथुर ने बताया कि छात्रों में बढ़ रहे तनाव की वजह से इस तरह के कोर्स को लाया गया है। इससे छात्रों को कुछ वक्त के लिए ही सही तनाव से दूर रखा जा सकेगा।
इस कोर्स के दौरान स्टूडेंट्स को योगा और मेडिटेशन कराया जाएगा। निधि ने बताया कि आज की तनाव भरी लाइफ स्टाइल में छात्र-छात्राओं को इस तरह के कोर्स की बेहद जरूरत है। कोआर्डिनेटर ने बताया कि खुशी का कोई पैमाना नहीं होता है. बेशक इसे कोर्स के तहत सिखाया नहीं जा सकता है लेकिन हां फिर भी ये एक प्रयास तो किया जा सकता है.
कोआर्डिनेटर ने ये भी बताया कि जो छात्र इस कोर्स में टॉप करेंगे, उनको यूरोप और आस्ट्रेलिया जाने का मौका मिलेगा। वे यहां आगे की ट्रेनिंग करेंगे। ४० छात्रों में से ४ को ये मौका दिया जाएगा।