DU Admissions 2019: अप्रैल से शुरू होने जा रही है डीयू में आवेदन प्रक्रिया, जाने डीटेल

Thursday, Jan 09, 2025 | Last Update : 01:19 PM IST


DU Admissions 2019: अप्रैल से शुरू होने जा रही है डीयू में आवेदन प्रक्रिया, जाने डीटेल

दिल्ली यूनिवर्सिटी इस साल अप्रैल महीने में स्नातक, स्नातकोत्तर, एमफिल जैसे कई सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए छात्र डीयू की आधिकारिक वेबसाई www.du.ac.in पर जा कर जानकारी ले सकते है।
Mar 26, 2019, 2:42 pm ISTNationAazad Staff
DU
  DU

दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) से पढ़ाई करना अपने आप में एक उपलब्धि से कम नहीं  है। डीयू में एडमिशन (DU Admissions 2019) को लेकर हर साल लाखों की संख्या में स्टूडेंट्स आवेदन करते है। हाई कटऑफ के बावजूद छात्र इस कोशिश में रहते है कि उनका एडमिशन किसी भी स्ट्रीम या ब्रांच में मिल जाए।

दिल्ली यूनिवर्सिटी इस साल अप्रैल महीने में स्नातक, स्नातकोत्तर, एमफिल और पीएचडी सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है। रिपोर्टों के अनुसार, डीयू १५ अप्रैल से एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर सकता है। जानकारी के मुताबिक, स्नातक, स्नातकोत्तर, एमफिल और पीएचडी पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया ७ मई को संपन्न होगी।
डीयू एडमिशन २१०९ : महत्वपूर्ण बिंदु

१.    आवेदन प्रक्रिया ७ मई, २०१९ को समाप्त होगी।

 २.    डीयू उम्मीदवारों को २० मई से दो सप्ताह के लिए अपने आवेदन फॉर्म में किसी भी प्रकार की गलती को ठीक करने का मौका देगा।

३.    डीयू स्पोर्ट्स और एक्स्ट्रा-करिकुलर कोटा के तहत सभी कॉलेजों में पांच प्रतिशत सीटें प्रदान करता है।

४. डीयू में दाखिले के लिए ईसीए (एक्स्ट्रा को-करिकुलर एक्टिविटीज) और स्पोर्ट्स फिटनेस ट्रायल २० मई से शुरू होगा। इन दोनों विकल्पों के माध्यम से प्रवेश मुख्य कट ऑफ सूची जारी होने से पहले शुरू हो जाएगा।

५.रिपोर्ट के अनुसार, इस वर्ष, डीयू ने स्ट्रीम में बदलाव के दौरान मार्क डिडक्शन का प्रतिशत कम कर दिया है। इस साल चार प्रतिशत के सर्वश्रेष्ठ में से केवल २ प्रतिशत की कटौती की जाएगी।

...

Featured Videos!