जल्द बदलने वाली है ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया

Friday, Jan 24, 2025 | Last Update : 09:15 AM IST

जल्द बदलने वाली है ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए कोई सिफारिश नहीं चलेगी।
Aug 20, 2018, 12:14 pm ISTNationAazad Staff
Driving License
  Driving License

अगर आपको भी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना है तो यह खबर आपके लिए है। अब कुछ ही महीनों में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने का तरीका बदलने जा रहा है। 31 अक्टूबर तक परिवहन विभाग के सभी (अथॉरिटी) क्षेत्रीय कार्यालयों में स्थायी लाइसेंस बनवाने के लिए मैनुअल टेस्ट का तरीका बदल जाएगा। इसके लिए स्वचालित (ऑटोमेटेड) ड्राइविंग टेस्ट होगा। जो की पूरी तरह से कंप्यूटरीकृत होगा।

परिवहन निगम की 12 अथॉरिटी हैं, इन सभी जगह पर ड्राइविंग लाइसेंस बनते हैं। परिवहन विभाग ने इन सभी के लिए लाइसेंस बनवाने का तरीका बदलने जा रही है। दो जगह पर ये सुविधा शुरु हो चुकी है जबकि 10 अन्य अथॉरिटी की ये सुविधा अक्टूबर महीने से शुरू होनी है। गौरतलब है कि इस सुविधा को सभी जगहों पर अगस्त में ही शुरु किया जाना था लेकिन कार्य पूरा नहीं होने के कारण इसे अक्टूबर तक का समय दिया गया।

और ये भी पढ़े : मोदी सरकार ने किया बड़ा बदलाव, ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी व अन्य डॉक्यूमेंट अब डिजिटल रूप में किए जाएंगे स्विकार

जानकारी के मुताबिक ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए इस टेस्ट को पास करना अनिवार्य कर दिया जाएगा। सुरक्षा के लिहाज से इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जाएगी। होगी। कार के अंदर भी कैमरा होगा, ताकि यह पता चल सके कि लाइसेंस के लिए आवेदन करने वाला ही टेस्ट देने आया है। जो लोग टेस्ट नहीं पास कर पाएंगे, वे अगर चाहेंगे तो उन्हें टेस्ट की वीडियो रिकॉडिर्ंग भी दी जाएगी, ताकि उन्हें पता चल सके कि टेस्ट पास न करने के क्या कारण रहे हैं।

...

Featured Videos!