केरल राहत के लिए महीने का वेतन दान करें: सीएम विजयन दुनिया भर के मलयाली से निवेदन

Wednesday, Nov 27, 2024 | Last Update : 05:12 AM IST

केरल राहत के लिए महीने का वेतन दान करें: सीएम विजयन दुनिया भर के मलयाली से निवेदन

तिरूवनंतपुरम। बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने आग्रह किया कि सभी मलयाली प्रदेश के पुनर्निर्माण के लिए एक महीने का वेतन दान करें।
Aug 27, 2018, 5:20 pm ISTNationAazad Staff
Kerala Floods
  Kerala Floods

भारी बारिश और बाढ़ की आपदा झेलने वाले केरल को राहत पहुंचाने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन ने दुनिया भर में फैले ‘मलयालियों’ से वित्तीय सहयोग की अपील की है। समाचार  के मुताबिक इसके लिए उन्होंने सोशल साइट फेसबुक पर एक पोस्ट लिखी है। इसमें पिनारायी विजयन ने राज्य के पुनर्निर्माण के लिए मलयालियों से अपना एक माह का वेतन दान करने की अपील की है। उनके मुताबिक जिन लोगों के लिए एक बार में यह राशि दान करना मुश्किल है वे अगले दस महीनों के समय में यह सहयोग कर सकते हैं।

पिनारायी विजयन का यह भी कहना है कि दुनियाभर में फैले मलयाली अगर संगठित हो जाएं तो राज्य में आई इस प्राकृतिक आपदा से आसानी से उबरा जा सकता है। साथ ही ऐसा होने से नए केरल के निर्माण में राज्य को किसी तरह की वित्तीय परेशानियों का सामना भी नहीं करना पड़ेगा। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय मूल के विदेशी मलयालियों से भी मदद की अपील की है।

इससे पहले इसी महीने के शुरुआती 20 दिनों की मूसलाधार बारिश के बाद केरल में आई बाढ़ से करीब 350 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। इस दौरान लाखों लोगों को अस्थायी शिविरों में शरण लेनी पड़ी. एक आकलन के मुताबिक इस बाढ़ से राज्य को करीब 19,512 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इस बीच कई राज्यों ने केरल को राहत और बचाव सामग्री मुहैया कराने के अलावा आर्थिक मदद भी दी है। केंद्र की तरफ से भी अब तक केरल को 600 करोड़ की मदद मुहैया कराई गई है।

...

Featured Videos!