Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 09:23 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जनवरी महीने में गाजियाबाद और नोएडा-ग्रेटर नोएडा को 14000 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात देने जा रहे है। इसमें नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो (5500 करोड़) और दिलशाद गार्डन-न्यू गाजियाबाद बस अड्डा मेट्रो (1800 करोड़) के दो मेगा प्रोजेक्ट भी शामिल हैं। दोनों जिलों में मेट्रो चालू होने से न केवल नोएडा, ग्रेटर नोएडा, बल्कि हापुड़ के साथ दिल्ली के भी लोगों को लाभ होगा। सरकार के इस फैसले से लगभग 30 लाख से अधिक लोगो इसका लाभ उठा सकेंगे। बता दें कि दिलशाद गार्डन से गाजियाबाद नया बस अड्डा तक मेट्रो तक कुल आठ स्टेशन बनाए गए है।
नोएडा प्राधिकरण विकास के मेगा शो के लिए अब तक 7714.38 करोड़ रुपये आठ बड़ी परियोजनाओं के लोकार्पण को शामिल कर चुका है। इसमें 5500 करोड़ की परियोजना नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्वा लाइन मेट्रो शामिल है, जबकि 4273.58 करोड़ रुपये छह बड़ी परियोजनाओं का इसी माह शिलान्यास भी किया जाना है।
वैसे जानकारों की माने तो 15 से 25 जनवरी के बीच का समय आरक्षित कर दिया गया है। जिस दौरान इसका उद्घाटन किया जा सकता है। कार्यक्रम स्थल के लिए भी दो स्थानों को चुन लिया गया है और काम भी शुरु कर दिया गया है। हालांकि इसकी जानकारी आधिकारिक तौर पर नहीं दी गई है।
...