Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 06:28 PM IST
तमिलनाडु के तूतीकोरिन में वेदांता स्टरलाइट कॉपर यूनिट के खिलाफ 22 मई को विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस गोलीबारी में 12 लोगों की मौत हो गई थी। जिसके विरोध में डीएमके पार्टी ने 25 मई को राज्यव्यापी बंद बुलाने का ऐलाना कर दिया है। वहीं एआईएडीएमके ने राज्य सरकार का नेतृत्व किया है।
इसके साथ ही पार्टी ने मांग की है कि स्टरलाइट इंडस्ट्री में चल रहे तांबा स्मेल्टर प्लांट स्थायी रूप से बंद हों। वहीं बीती रात से ही तूतीकोरिन में जिला प्रशासन ने धारा 144 लागू कर रखी है। इसके साथ ही इंटरनेट सेवा को पांच दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। कंपनी को भी फिलहाल बंद कर दिया गया है।
तमिलनाडु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने तूतीकोरिन के जिलाधिकारी को स्टरलाइट यूनिट की बिजली आपूर्ति काटने का आदेश दिया है। बोर्ड को पता चला है कि रोक के बावजूद यूनिट में उत्पादन शुरू कर दिया गया था। दरअसल, यूनिट को निर्देश दिया गया था कि लाइसेंस रिन्यू होने तक उत्पादन बंद रहेगा।
बता दें कि गुरुवार को भी डीएमके कार्यकर्ता वर्तमान अध्यक्ष एमके स्टालिन के साथ तमिलनाडु सचिवालय पर प्रदर्शन करने पहुंचे। जहां स्टालिन समेत कई नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच भिड़ंत हो गई है।
...