भारत, रूस और चीन के बीच वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दो पर हुई चर्चा

Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 06:22 AM IST

भारत, रूस और चीन के बीच वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दो पर हुई चर्चा

डोकलाम विरोध के बाद चीन की पहली उच्चय स्तरीय वार्ता ।
Dec 12, 2017, 12:57 pm ISTNationAazad Staff
India, Russia and China foreign Minister
  India, Russia and China foreign Minister

भारत, रूस और चीन के बीच व्यापार, आतंकवाद और सुरक्षा को लेकर तीनों देशों में सहमती बनी है। तीनों देशों के बीच दिल्ली में सोमवार को हुई बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई है। नई दिल्ली में रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की यह बैठक तकरीबन ढाई घंटे तक चली।

दोनों देशों के बीच सीमा क्षेत्र को चल रहे विवाद पर चर्चा हुई इसके साथ ही कई मुद्दों पर पुख्ता रास्ता निकालने की कोशिश की गई है। आरआईसी की मीटिंग में दोनों देशों के विदेश मंत्रियों को इस मसले पर चर्चा करने का मौका मिला और सकारात्मक दिशा में समस्या का हल ढूंढने की दिशा में आगे बढ़ने का निर्णय लिया गया।

इसके साथ ही इस बैठक में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान में पनाह पाए आतंकी संगठनों का नाम लेकर साफ कर दिया कि आतंक के खिलाफ लड़ाई में भारत की प्राथमिकता क्या होगी। 15वें रूस-भारत-चीन (आरआईसी) त्रिपक्षीय बैठक थी। भारत और चीन के बीच बॉर्डर पर चर्चा हुई। जिसमें 20-21 दिसंबर को सीमा सुरक्षा और तनाव को लेकर बातचीत होगी। बता दें कि इस वार्ता की अगली बैठक चीन में होगी।

...

Featured Videos!