डायरेक्टर नीरज वोरा ने दुनियां को कहा अलविदा

Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 07:30 AM IST


डायरेक्टर नीरज वोरा ने दुनियां को कहा अलविदा

नीरज वोरा लम्बे समय से कोमा में थे।
Dec 14, 2017, 11:43 am ISTNationAazad Staff
Neeraj Vora
  Neeraj Vora

एक्टर और फिल्ममेकर नीरज वोरा का गुरुवार की सुबह 4 बजे क्रिटी केयर अस्पताल में निधन हो गया। आज 3 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। बता दें कि नीरज वोरा को अक्टूबर में हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक आया था । जिसके बाद उन्‍हें दिल्ली के एम्स में एडमिट कराया गया था।

नीरज ने 'फिर हेराफेरी', 'खिलाड़ी 420' जैसी फिल्‍मे निर्देशित की थी।  वे थिएटर में भी सक्रिय थे. उन्होंने गुजराती प्‍ले आफ्टरनून भी किया था।

नीरज की अच्छे राइटर में गिनती होती है उन्होने  थेरंगीला', 'अकेले हम अकेले तुम', 'ताल', 'जोश', 'बदमाश', 'चोरी चोरी चुपके चुपके', 'आवारा पागल दीवाना' जैसी फिल्‍मों के संवाद लिखे थे।

बता दें कि नीरज 'हेराफेरी 3' पर काम कर रहे थे, लेकिन उनकी बीमारी के कारण फिल्म में रुकावट आ गई। हालांकि मीडिया रिपोर्टस में इस बात का भी जिक्र है कि वह पैसों की तंगी से भी जूझ रहे थे। कोमा की हालत में नीरज के दोस्त फिरोज नाडियाडवाला उनकी पूरी जिम्मेदारी उठा रहे थे। यहां तक कि फिरोज ने जुहू स्थित अपने घर 'बरकत विला' के एक कमरे को ही आईसीयू में कन्वर्ट करा दिया था।

नीरज वोरा के निधन पर फिल्म इंटस्ट्री ने शोक जताया है।परेश रावल ने ट्वीट कर उनके निधन पर शोक जताया।

...

Featured Videos!