Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 12:59 AM IST
जम्मू- कश्मीर में अमन बहाली और समस्या के समाधान के लिए केंद्र के विशेष प्रतिनिधि दिनेश्वर शर्मा आज जम्मू -कश्मीर के दौरे पर है।इस दौरे के दौरान शर्मा श्रीनगर में चार दिन वहीं जम्मू में दो दिन रुकेंगे। उन्होने कश्मीर को अपना दूसरा घर बताया। इस दौरे के दैरान वे छात्र नेताओं सहित कई अलगाववादी समूहों और व्यक्तियों से मुलाकात करेंगे।
दिनेश्वर शर्मा 6 दीवसीय दौरे के दौरान कई मुद्दों पर बात करेंगे जिनमें सुरक्षा बलों द्वार कथित उत्पीड़न, अपर्याप्त बिजली आपूर्ति और खराब स्वास्थ्य सुविधाओं जैसे नागरिक मुद्दे शामिल हो सकते हैं।
वहीं दिनेश्वर शर्मा की सुरक्षा को देखते हुए कड़े बंदोबस किए गए है। मिली जानकारी के मुताबिक ग्रेनेड हमले में की संभावना बढ़ सकती है।बता दे कि दिनेश्वर शर्मा को 24 अक्टूबर को संघीय सरकार के प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किए गए है, नियुक्ति के बाद राज्य में उनका यह पहला दौरा है।
...